अंतरराष्ट्रीय

पोलैंड राष्ट्रपति चुनाव में करोल नवरोकी की जीत

निश्चय टाइम्स, डेस्क।
पोलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें रूढ़िवादी विचारधारा के नेता करोल नवरोकी ने बेहद मामूली अंतर से जीत दर्ज की। अंतिम मतगणना के अनुसार नवरोकी को 50.89 प्रतिशत वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी, वारसॉ के मेयर रफाल ट्रजास्कोव्स्की को 49.11 प्रतिशत मत प्राप्त हुए।चुनाव के दिन आए शुरुआती एग्जिट पोल में ट्रजास्कोव्स्की को बढ़त बताई जा रही थी, लेकिन आधिकारिक नतीजों ने स्थिति पलट दी और नवरोकी को जीत का ताज मिल गया। उनकी इस सफलता को अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन भी प्राप्त था, जिससे संकेत मिलता है कि पोलैंड अब और अधिक राष्ट्रवादी नीतियों की ओर बढ़ सकता है।

नवरोकी, मौजूदा राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल आगामी 6 अगस्त को समाप्त हो रहा है। डूडा स्वयं भी एक रूढ़िवादी नेता हैं। पोलैंड की व्यवस्था में भले ही कार्यकारी शक्ति प्रधानमंत्री के पास हो, लेकिन राष्ट्रपति की भूमिका केवल प्रतीकात्मक नहीं होती। उन्हें विदेश नीति और कानून पर वीटो का अधिकार भी प्राप्त होता है। इस परिणाम से पोलैंड की आंतरिक और वैश्विक राजनीति में नई दिशा का संकेत मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button