[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 149 वनडे मैचों के बाद दी विदाई

2027 वर्ल्ड कप से पहले युवाओं को मौका देने की अपील

निश्चय टाइम्स, डेस्क।  इंटरनेशनल क्रिकेट में इन दिनों संन्यास की लहर चल रही है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से विदाई के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 36 वर्षीय मैक्सवेल ने अपने इस फैसले से क्रिकेट जगत को चौंका दिया है, हालांकि उन्होंने टी20 फॉर्मेट और ग्लोबल लीग्स पर फोकस जारी रखने की बात कही है।

ग्लेन मैक्सवेल ने अगस्त 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने कुल 149 वनडे मैच खेले, जिनमें 3,990 रन बनाए। उनके नाम 1 दोहरा शतक, 4 शतक और 23 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका आखिरी वनडे मुकाबला 4 मार्च 2025 को भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ था। मैक्सवेल 2015 और 2023 की वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा रहे हैं।

मैक्सवेल ने बताया कि यह फैसला उन्होंने भविष्य को ध्यान में रखकर लिया है। उन्होंने कहा –“मैंने ऑस्ट्रेलियन सिलेक्टर जॉर्ज बेली से बात की और कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं 2027 वर्ल्ड कप तक खेल पाऊंगा। ऐसे में अब युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए।”इस साल के आईपीएल में वह पंजाब किंग्स के लिए खेले, लेकिन चोट और खराब फॉर्म की वजह से सिर्फ 6 पारियों में 48 रन बनाकर बाहर हो गए। इसी के बाद उन्होंने वनडे से दूरी बनाने का फैसला किया। मैक्सवेल की विस्फोटक बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग की दुनिया कायल रही है। उन्होंने अपनी पारियों से कई बार मैच का रुख पलटा है। अब उनके फैंस उन्हें आगामी T20 वर्ल्ड कप 2026 और अन्य फ्रेंचाइजी लीग्स में एक नई भूमिका में देखेंगे। मैक्सवेल ने हाल ही में आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेला, लेकिन उंगली में फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा। वे जल्द ही यूएस में शुरू होने वाली मेजर लीग क्रिकेट के लिए फिट होने की कोशिश कर रहे हैं और कैरेबियन दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में शामिल हो सकते हैं।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com