निश्चय टाइम्स, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी को उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति का अध्यक्ष चुन लिया गया है। सोमवार को आयोजित बैठक में समिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से उनके नाम का समर्थन किया। अब वह तीन साल के कार्यकाल तक इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाएंगे।
गौरतलब है कि राज्य हज समिति का पिछला कार्यकाल दिसंबर में समाप्त हो गया था। इसके बाद 14 मई को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने राज्य हज समिति का पुनर्गठन करते हुए 13 सदस्यों की अधिसूचना जारी की थी। इसी के तहत सोमवार को समिति की औपचारिक बैठक में अध्यक्ष का चयन किया गया। राज्य हज समिति के 13 सदस्यीय दल में मंत्री दानिश आजाद अंसारी के अलावा कई प्रमुख चेहरे शामिल हैं, जिनमें हरदोई की नगर पंचायत गोपामऊ के अध्यक्ष वली मोहम्मद, बरेली की नगर पंचायत धौरा टांडा के अध्यक्ष नदीमुल हसन, मुस्लिम धर्म विद्या एवं विधि विशेषज्ञ सैयद अली वारसी, हाफिज एजाज अहमद (शाहिन अंसारी), शिया समाज से सैयद कल्बे हुसैन (कब्बन नवाब), समाजसेवी मुहम्मद इफ्तेखार हुसैन, कामरान खान, जुनैद अहमद अंसारी, जावेद कमर खान, कमरुद्दीन उर्फ जुगनू, उप्र शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष, और राज्य हज समिति के कार्यपालक अधिकारी शामिल हैं।
नए अध्यक्ष दानिश आजाद अंसारी ने इस अवसर पर कहा कि वह राज्य के हज यात्रियों की सुविधा और समुचित व्यवस्थाओं को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि हज यात्रियों को प्रशिक्षण, आवास, चिकित्सा और भोजन जैसी मूलभूत जरूरतों के लिए तकनीकी व प्रशासनिक सुधार किए जाएंगे। साथ ही, हज प्रक्रिया को सरल व पारदर्शी बनाने की दिशा में भी काम किया जाएगा। अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रदेश भर से मुस्लिम समाज और धार्मिक संगठनों ने दानिश अंसारी को बधाई दी है।
