गदप और कायदाबाद इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
तीव्रता 3.2 से 3.6 के बीच रही
निश्चय टाइम्स ,लखनऊ। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के प्रमुख शहर कराची में रविवार (1 जून 2025) देर रात भूकंप के तीन हल्के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (PMD) के अनुसार पहला झटका कराची के गदप क्षेत्र में रात 1:05 बजे आया, जिसकी तीव्रता 3.2 मापी गई। दूसरा झटका भी इसी क्षेत्र में कुछ समय बाद दर्ज किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 रही। इसके बाद तीसरा झटका कराची के घनी आबादी वाले कायदाबाद इलाके में महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता फिर से 3.2 रही। कराची, जो पाकिस्तान के प्रमुख और सबसे घनी आबादी वाले शहरों में गिना जाता है, वहां रात के समय भूकंप के झटके महसूस होना लोगों में घबराहट का कारण बना। हालांकि राहत की बात यह रही कि अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।अधिकारियों के अनुसार स्थिति पर नजर रखी जा रही है और भूकंप की हल्की तीव्रता के चलते किसी बड़े खतरे की आशंका नहीं जताई गई है।
