
तेजस्वी और राहुल ने साधा ‘डबल इंजन’ सरकार पर निशाना
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ हुए बलात्कार और हत्या की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले ने राजनीतिक रंग भी पकड़ लिया है। राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर राज्य की ‘डबल इंजन’ सरकार को घेरा और कानून-व्यवस्था की विफलता का आरोप लगाया।
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “बिहार में प्रशासनिक अराजकता फैली है। सीएम और डिप्टी सीएम को राजनीतिक कार्यक्रमों से फुर्सत नहीं, किसी को पीड़िता के परिवार से मिलने की फुर्सत नहीं है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शायद इस घटना की जानकारी तक नहीं है।
वहीं, बिहार सरकार के मंत्री केदार गुप्ता ने इस जघन्य अपराध पर दुख जताते हुए कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी और केस में त्वरित सुनवाई कराकर दो महीने के भीतर सज़ा दिलाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने बताया कि 10 वर्षीय पीड़िता की गर्दन काट दी गई थी, और उसे पहले मुजफ्फरपुर और फिर पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) में इलाज के लिए लाया गया, लेकिन वह बच नहीं सकी।
इस बीच, पीड़िता के चाचा वीरेंद्र पासवान ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही की और पीड़िता को दो घंटे तक एम्बुलेंस में इंतजार कराना पड़ा। इसी बात को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी X (ट्विटर) पर राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि, “अगर समय पर इलाज मिलता, तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी। यह डबल इंजन सरकार की असंवेदनशीलता और नाकामी का परिणाम है।”
उन्होंने पोस्ट में लिखा, “जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, हम चुप नहीं बैठेंगे। दोषियों और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”



