पैर फिसलने से रिटायर्ड पंचायत सचिव की मौत

संजय मिश्र।
निश्चय टाइम्स देवरिया उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर के गरुलपार मोहल्ला में एक सेवानिवृत्त ग्राम पंचायत सचिव की छत की सीढ़ी से गिरने के कारण मौत हो गई। यह घटना सोमवार को दोपहर के उस समय हुई।जब वह अपने मकान की छत पर किसी कार्य वश गए हुए थे।मृतक की पहचान उमाशंकर मिश्र (70) के रूप में हुई है, जो गरूलपार मोहल्ला के निवासी थे।जो पंचायत सचिव पद से सेवा निवृत हो गए थे।
जानकारी के मुताबिक सेवानिवृत पंचायत सचिव उमाशंकर मिश्र सोमवार की दोपहर में किसी कार्यवश अपने मकान की छत पर गए हुए थे।जहां सीढ़ियों से उतरते समय पैर फिसलने के कारण वह सीढ़ियों से लुढ़कते हुए नीचे आ गए।जिससे उनके सिर और शरीर के बाकी हिस्सों में गम्भीर चोटे आई।आनन – फानन में परिजन उन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचे।जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर जैसे ही परिजनो को हुई घर में कोहराम मच गया।घर के सदस्यों का रो – रो कर बुरा हाल था।इस घटना से आस पास में शोक की लहर है और लोगों द्वारा परिजनों को अपनी संवेदना व्यक्त की जा रही है।


