बच्चे की मौत, न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरे लोग

संजय मिश्र।
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के गोपालापुर गाँव में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ जब एक निर्माणाधीन वॉटर पार्क की अधूरी दीवार भरभराकर गिर गई। इस हादसे में 12 वर्षीय संगम निषाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी श्याम गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों बच्चे वॉटर पार्क में खेलते समय दीवार पर चढ़े थे।

समाजवादी पार्टी के नेता अवनीश यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और परिवार को ₹20 लाख आर्थिक मुआवजा, कानूनी कार्रवाई, और रहने के लिए सरकारी जमीन पर पट्टे के आवंटन की मांग की। अवनीश यादव ने कहा कि यह हादसा नहीं, बल्कि लापरवाही का नतीजा है और अगर समय रहते सुरक्षा इंतजाम होते तो संगम जीवित होता।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, निर्माणाधीन स्थल पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी और दीवार पूरी तरह तैयार भी नहीं हुई थी। लोगों ने सवाल उठाया कि बिना सुरक्षा के ऐसे स्थल में बच्चों की पहुंच कैसे संभव हुई? घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सपा नेता अवनीश यादव ने धरने में शामिल होकर प्रशासन से पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय देने की मांग की है।



