क्राइमलखनऊ

लखनऊ में 10 कुत्तों को बिरयानी में जहर देकर मारने की कोशिश

लड़खड़ाते हुए गिरे, 4 की तड़प-तड़प कर मौत, बाकी का इलाज जारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां अज्ञात लोगों ने 10 आवारा कुत्तों को बिरयानी में ज़हर मिलाकर खिला दिया। बिरयानी खाने के कुछ ही देर बाद सभी कुत्ते तड़पने लगे और लड़खड़ाते हुए गिर पड़े। इनमें से 4 की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई, जबकि बाकी 6 की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय पशु प्रेमियों और NGO कार्यकर्ताओं की मदद से बीमार कुत्तों को तुरंत पशु चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टर उन्हें ड्रिप चढ़ाकर इलाज कर रहे हैं। पशु चिकित्सकों के मुताबिक, यह मामला जहरीले पदार्थ के सेवन का है और सभी का इलाज समय पर न होता तो और जानें जा सकती थीं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। फिलहाल, आरोपियों का पता नहीं चल सका है।

Related Articles

Back to top button