लखनऊ में अधिकारियों संग बैठक कर कारागार प्रशासन और सुधारात्मक नीतियों पर किया विचार-विमर्श
निश्चय टाइम्स,लखनऊ। कारागार मुख्यालय, लखनऊ में मंगलवार को नव नियुक्त महानिदेशक कारागार पी. सी. मीना ने पदभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की, जिसमें प्रशासनिक कार्यप्रणाली, सुधारात्मक नीतियाँ एवं कारागार प्रबंधन को लेकर विभागीय प्राथमिकताओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। पी. सी. मीना के कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही यह उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश की जेल व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
