वृक्षों के महत्व पर डाला प्रकाश
वृक्षारोपण के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलायी शपथ
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उ.प्र. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान द्वारा आयोग परिसर में वृक्षारोपण कर आयोग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक-एक वृक्ष लगाने एवं उसकी देखरेख करने की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर अध्यक्ष द्वारा जीवन में वृक्षों का महत्व और वृक्षों पर निर्भरता पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में आयोग की सदस्य सचिव सुधा वर्मा, मा.सदस्य रीतू शाही व डॉ. प्रियंका मौर्या, सहायक निबंधक ओ.आर. सिद्दीकी सहित आयोग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा प्रशिक्षु अधिवक्ता उपस्थित रहे।
