लखनऊ : कांग्रेस नेताओं ने किया वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर कांग्रेस ने कहा- प्रकृति के प्रति निभाएं अपनी जिम्मेदारी
लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने लखनऊ स्थित युवा कांग्रेस कार्यालय में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कांग्रेस मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष हिंदवी और वॉर रूम इंचार्ज संजय दीक्षित ने मिलकर 21 पेड़ लगाए और कहा कि “यह दिन हमें प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा देता है।”
उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस केवल प्रतीकात्मक आयोजन नहीं बल्कि जिम्मेदारियों की पुनः स्मृति का अवसर है। 1972 से प्रारंभ यह दिवस आज जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और जैव विविधता संरक्षण जैसे मुद्दों पर गंभीरता से सोचने की जरूरत को दर्शाता है।

इस अवसर पर सिद्धिश्री, संजय सिंह, राकेश पाण्डेय, अनामिका यादव, मुनीष चौधरी, परवीन खान और साबरा खातून ने भी वृक्षारोपण कर इस मुहिम में भागीदारी निभाई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वह आने वाले समय में भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण की रक्षा हेतु सक्रिय रहेंगे।



