क्राइम

लखनऊ में दुष्कर्म का आरोपी एनकाउंटर में ढेर

— आलमबाग मेट्रो स्टेशन के पास बच्ची से किया था दुष्कर्म, 1 लाख का इनामी था आरोपी

लखनऊ। राजधानी में एक मासूम बच्ची से दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में फरार चल रहे आरोपी दीपक वर्मा को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया था। बताया जा रहा है कि मंगलवार को आलमबाग मेट्रो स्टेशन के पास आरोपी ने बच्ची के साथ दरिंदगी की थी, जिसकी पुष्टि इलाके में लगे CCTV कैमरों से हुई। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान दीपक वर्मा के रूप में हुई, और राज्य सरकार ने उस पर ₹1 लाख का इनाम घोषित किया था।

पुलिस ने बुधवार से ही आरोपी की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया था। गुरुवार सुबह आलमबाग के मवैया इलाके में आरोपी की लोकेशन ट्रेस हुई, जिसके बाद उसे पकड़ने गई पुलिस टीम से उसकी मुठभेड़ हो गई। पुलिस के मुताबिक, दीपक वर्मा ने भागने के प्रयास में पुलिस पर फायर किया, जिसके जवाब में हुई गोलीबारी में वह घायल हो गया और इलाज के दौरान दम तोड़ गया।

इस पर पुलिस आयुक्त ने कहा, “यह अपराध बर्दाश्त के बाहर था। हमारी टीम ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को ट्रैक कर लिया। इस तरह की दरिंदगी पर सख्त संदेश देना बेहद ज़रूरी था।” घटना के बाद स्थानीय लोगों और पीड़िता के परिवार ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और कहा कि “न्याय की पहली सीढ़ी पूरी हो चुकी है।”

Related Articles

Back to top button