अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत

बाराबंकी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बीते दो दिनों में हुए सड़क हादसों ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बुधवार और गुरुवार को हुए पांच अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हुए हैं। सभी मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पहला हादसा नैनामऊ गांव में हुआ, जहां जहांगीराबाद निवासी 70 वर्षीय रमेश चंद्र गौतम और उनके बेटे को बाइक ने टक्कर मार दी। इलाज के लिए ले जाते समय रमेश की मौत हो गई।
दूसरे हादसे में जैदपुर की रहने वाली 60 वर्षीय सत्यवती की बाइक को हाजीपुर के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
तीसरा हादसा लोनीकटरा थाना क्षेत्र में हुआ, जहां 55 वर्षीय सर्वेश की बाइक को कार ने टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हैं।
चौथे हादसे में मसौली क्षेत्र के नयागांव के पास एक डंपर ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी, जिससे साहिन, उनकी बेटी मायरा और रिक्शा चालक आकाश घायल हो गए।
पांचवें मामले में रसौली निवासी मेराज कुरैशी की मौत इलाज के दौरान हुई। छह मई को ट्रक ने उन्हें टक्कर मारी थी, जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती थे।


