राजगीर में संविधान सम्मेलन के मंच से राहुल ने नीतीश सरकार को घेरा
आरक्षण और पाकिस्तान मसले पर मोदी को घेरा
निश्चय टाइम्स डेस्क। राजगीर में शुक्रवार को आयोजित ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ के मंच से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कभी शांति और न्याय की मिसाल रहा बिहार आज “भारत की अपराध राजधानी” बन चुका है।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता संबंधी दावों पर मोदी ने चुप्पी साधे रखी। उन्होंने कहा, “ट्रंप का एक फोन आया और मोदी जी ने आत्मसमर्पण कर दिया। ट्रंप इस बारे में कम से कम 11 बार सार्वजनिक रूप से बोल चुके हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने आज तक कोई जवाब नहीं दिया।”
जाति जनगणना के मुद्दे पर राहुल ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाया और कहा कि जब प्रश्नावली तैयार करने वाले अधिकारियों में ओबीसी, दलित या आदिवासी नहीं हैं, तो निष्पक्ष जनगणना की उम्मीद कैसे की जा सकती है? उन्होंने वादा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो आरक्षण की 50% सीमा को हटाया जाएगा और इसकी शुरुआत बिहार से होगी। राहुल गांधी ने संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि कांग्रेस इस संघर्ष में पूरी ताकत के साथ खड़ी है।
								
															
			
			




