निश्चय टाइम्स , लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा, “ईद-उल-अजहा की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व समाज में शांति और सौहार्द को मजबूत करे। मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बकरीद की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व सभी को मिलजुल कर रहने और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा देता है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सड़कों पर नमाज की अनुमति नहीं दी जाएगी, केवल निर्धारित स्थलों पर ही नमाज अदा की जा सकती है। सीएम योगी ने कहा कि कोई नई परंपरा शुरू न हो जो कानून-व्यवस्था को प्रभावित करे।
बकरीद के मद्देनजर यूपी में प्रशासन और पुलिस हाई अलर्ट पर हैं। डीजीपी राजीव कृष्ण ने सभी जिलों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था बनी रहे और स्थिति पर पूरी निगरानी रखी जाए। सहारनपुर, संभल, गोंडा जैसे संवेदनशील जिलों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है और गश्त बढ़ा दी गई है। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, बसपा प्रमुख मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी। अखिलेश यादव ने लिखा है, ईद-उल-अज़हा की दिली मुबारकबाद। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि ईद-उल-अजहा त्याग, सेवा और भाईचारे का प्रतीक है जो समाज में एकता और सहयोग की भावना को सशक्त बनाता है।
								
															
			
			




