राहुल गांधी ने अपने लेख में बताया चुनाव चोरी का पांच-चरणीय “ब्लूप्रिंट”, भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा ने 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर धांधली की, जिसे उन्होंने “मैच फिक्सिंग” की तरह करार दिया है। राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक लेख साझा करते हुए यह दावा किया कि यह धांधली एक ब्लूप्रिंट है जिसे भाजपा अब बिहार समेत उन राज्यों में लागू करेगी, जहां वह हार की स्थिति में है।
राहुल गांधी ने कहा कि “चुनाव कैसे चुराया जाए?” उन्होंने बताया –
पहला चरण: चुनाव आयोग की नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली।
दूसरा चरण: फर्जी वोटरों को मतदाता सूची में जोड़ना।
तीसरा चरण: कृत्रिम रूप से मतदान प्रतिशत बढ़ाना।
चौथा चरण: फर्जी मतदान को उन क्षेत्रों में केंद्रित करना जहां भाजपा को जीत सुनिश्चित करनी है।
पांचवां चरण: पूरे चुनावी फर्जीवाड़े के सबूतों को छिपा देना।
राहुल गांधी का कहना है कि भाजपा यह जानती थी कि वह महाराष्ट्र में कमजोर स्थिति में है, इसलिए उसने लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके चुनाव को अपने पक्ष में करने की साजिश रची। उन्होंने कहा, “धोखा देने वाला पक्ष जीत जरूर सकता है, लेकिन इससे लोकतंत्र में जनता का भरोसा खत्म हो जाता है।”
इससे पहले अप्रैल में अमेरिका के बोस्टन में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा था कि चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं रहा। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के आखिरी दो घंटे में 65 लाख वोट पड़ना भौतिक रूप से असंभव है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में हुए इस चुनाव में महायुति गठबंधन (भाजपा-शिंदे गुट-एनसीपी अजित पवार) ने भारी जीत दर्ज की थी। वहीं महा विकास अघाड़ी के खाते में केवल 46 सीटें ही आई थीं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.