6 हजार के करीब सक्रिय मरीज
24 घंटे में 4 मौतें
केंद्र ने राज्यों को अलर्ट रहने और मेडिकल तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। भारत में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या 5,700 के पार पहुंच गई, जबकि 24 घंटे के भीतर 4 मौतें दर्ज की गईं। केंद्र सरकार ने इस स्थिति को देखते हुए सभी राज्यों को आवश्यक स्वास्थ्य तैयारियां पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। कई राज्यों ने एडवाइजरी जारी कर जनता से सतर्कता बरतने की अपील भी की है।
जानिए प्रमुख राज्यों में कोविड की स्थिति:
दिल्ली
राजधानी में शुक्रवार को 30 नए केस सामने आए हैं। यहां 592 एक्टिव मरीज हैं। 1 जनवरी से अब तक 7 मौतें दर्ज की गई हैं, हालांकि गुरुवार के बाद कोई नई मौत नहीं हुई।
महाराष्ट्र
राज्य में 114 नए केस रिपोर्ट हुए। जनवरी से अब तक 1,276 संक्रमित सामने आ चुके हैं और 18 मौतें हुई हैं, जिनमें से 17 मरीज पहले से अन्य बीमारियों से ग्रसित थे।
हरियाणा
यहां शुक्रवार को 31 नए केस आए, जिनमें 20 मामले अकेले गुरुग्राम और फरीदाबाद से हैं। करनाल और झज्जर से 3-3, पानीपत से 2, जबकि यमुनानगर, हिसार और पंचकूला से 1-1 मामला सामने आया है। वर्तमान में 87 एक्टिव केस हैं, जिनमें से सिर्फ 2 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
तमिलनाडु
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने लोगों से घबराने की बजाय सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि वायरस की तीव्रता कम है, लेकिन गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग और बीमार लोग मास्क का इस्तेमाल करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।





