उत्तर प्रदेश

ईंट के ढेर से जा भिड़ी स्कॉर्पियो,दो घायल

संजय मिश्र,

निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला अंतर्गत गौरी बाजार में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ जब गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर लंगड़ी चौराहे के पास एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर से टकरा गई। इस हादसे में चालक रामचरण (38) और नंद गोपाल माझी (39) घायल हो गए। दोनों ।बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे निवासी हैं और गोरखपुर से अपने गांव लौट रहे थे। अचानक लंगड़ी चौराहे पर स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर जा टकराई। आसपास के लोगों ने घायलों को स्कॉर्पियो से निकाला।घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज देवरिया भेजा गया है। जहां चालक रामचरण की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button