देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Covid-19) के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 391 नए कोविड केस सामने आए हैं, जबकि चार लोगों की मौत भी हुई है। इस साल की शुरुआत से अब तक 59 लोगों की जान कोरोना संक्रमण के कारण जा चुकी है। विशेषज्ञ इसे मौसमी बदलाव और लोगों की लापरवाही का नतीजा मान रहे हैं।
कोरोना से चार और मौतें, मरीजों की हालत पहले से गंभीर
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इन सभी मामलों में मृतक पहले से ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे, जिससे कोरोना उनके लिए घातक साबित हुआ।
-
मध्य प्रदेश में 45 वर्षीय एक गर्भवती महिला को अचानक दौरे आए और उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट में वह कोविड पॉजिटिव निकलीं।
-
महाराष्ट्र में 63 वर्षीय हाइपरथायरॉइडिज्म से पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु के बाद कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई।
-
केरल में 59 वर्षीय फेफड़ों के कैंसर (स्टेज-4) से जूझ रहे मरीज की कोरोना के कारण मृत्यु हुई।
-
तमिलनाडु में 79 वर्षीय एक बुजुर्ग जो डायबिटीज और न्यूमोनिया से ग्रसित थे, उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और उनकी जान चली गई।

देश में अब तक 5755 सक्रिय केस
भारत में अभी 5755 सक्रिय कोविड केस हैं। पिछले 24 घंटे में जहां 391 नए केस सामने आए, वहीं 760 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इस तरह अब तक इस साल कुल 5484 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
केरल बना हॉटस्पॉट, दिल्ली और गुजरात भी अलर्ट पर
ताजा आंकड़ों के अनुसार, केरल में सबसे ज्यादा 127 नए केस मिले हैं। इसके बाद गुजरात में 102, दिल्ली में 73, महाराष्ट्र में 29, तमिलनाडु में 27, पश्चिम बंगाल में 26, छत्तीसगढ़ में 17 और आंध्र प्रदेश में 10 केस रिपोर्ट हुए हैं।
कुछ राज्य जैसे अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, मिजोरम और त्रिपुरा में एक भी नया मामला नहीं आया है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी
विशेषज्ञों का मानना है कि मौसम में बदलाव, भीड़भाड़ वाले इलाकों में बिना मास्क घूमना, और टीकाकरण में लापरवाही इस बार संक्रमण के बढ़ने के बड़े कारण बन सकते हैं। उन्होंने कहा है कि लोगों को अब भी मास्क पहनना, हाथ धोना, और भीड़ से बचना चाहिए।
सरकार की अपील
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जनता से अपील की है कि कोविड के लक्षणों को नजरअंदाज न करें। समय पर जांच करवाएं, खुद को आइसोलेट करें और नियमों का पालन करें ताकि इस संक्रमण को दोबारा फैलने से रोका जा सके।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





