लखनऊ

लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर भीषण हादसा: बाप-बेटी की मौत

लखीमपुर खीरी जिले के इदलापुर गांव के पास लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और तीन साल की मासूम बेटी की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा हाईवे पर बने अवैध कट के कारण हुआ, जहां एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने बाइक को टक्कर मार दी।

जानकारी के मुताबिक, सीतापुर जिले के पिसावां थाना क्षेत्र के अमरैया गांव निवासी अशनीश (35) अपनी पत्नी पम्मी और बेटी प्रियांशी के साथ बाइक से मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के सरैया विलियम गांव रिश्तेदारी जा रहे थे। इदलापुर पेट्रोल पंप से तेल भरवाने के बाद जब वे हाईवे पार कर रहे थे, उसी समय सीतापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार इनोवा ने सीधी टक्कर मार दी।

हादसा इतना जबरदस्त था कि अशनीश और उनकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। पम्मी को गंभीर हालत में सीएचसी महोली लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सीतापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इनोवा को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।

अवैध कट बने जानलेवा
स्थानीय लोगों के अनुसार, हाईवे पर बने अवैध कट लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं। पिछले चार महीनों में ऐसे कटों की वजह से कई लोग जान गंवा चुके हैं। एनएचएआई अधिकारी प्रशांत बाजपेई ने बताया कि इन्हें बंद करने की कोशिश की गई थी, लेकिन ग्रामीणों के विरोध से रोकना पड़ा। अब प्रशासन को पत्र भेजा गया है और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button