उत्तर प्रदेशलखनऊ

ऑनलाइन होंगे अशासकीय तबादले

10 से 14 जून तक ऑनलाइन आवेदन की सुविधा

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक (संलग्न प्राइमरी प्रभाग सहित) का स्थानांतरण सत्र 2025-26 के लिए पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा http://secaidedtransfer.upsdc.gov.in पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिस पर शिक्षकों को 10 जून की अपराह्न से 14 जून 2025 तक आवेदन का मौका मिलेगा।

अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि आवेदन केवल पोर्टल पर ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी अन्य माध्यम से किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे और समय सीमा के बाद कोई अतिरिक्त मौका नहीं दिया जाएगा। पूरी प्रक्रिया के बाद स्थानांतरण आदेश भी ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। शिक्षक किसी भी असुविधा की स्थिति में विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए ईमेल aidedtransfer.up@gmail.com या हेल्पलाइन नंबरों 8181063731, 9140719821, 9369470010 पर कार्यदिवसों में प्रातः 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button