उत्तर प्रदेशक्राइमलखनऊ

ठाकुरगंज में दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार

सात चोरी की बाइकें बरामद

आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मुकदमे

निश्चय टाइम्स, लखनऊ।  राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विवेक रस्तोगी उर्फ अनमोल और रोशन लाल के रूप में हुई है, जो शहर के विभिन्न इलाकों से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

SHO श्रीकांत राय के नेतृत्व में गऊघाट चौकी प्रभारी सुधाकर पांडे की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे सुनसान जगहों और बाजारों में खड़ी बाइकों को निशाना बनाकर उन्हें चोरी कर आगे बेच देते थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी की 7 बाइकें बरामद की हैं। जांच में यह भी सामने आया कि दोनों अभियुक्त पहले भी लूट, चोरी और वाहन चोरी जैसे मामलों में जेल जा चुके हैं। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी।

गिरफ्तारी के बाद ठाकुरगंज क्षेत्र में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगा है, जिससे आम जनता ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने बरामद बाइकें जब्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से उनके नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही इस गिरोह से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

Related Articles

Back to top button