बोले- अब विधानसभा चुनाव लड़ूंगा
फेसबुक लाइव में इस्तीफा देने का किया एलान
कहा- भाजपा में रहकर खुद की भी मदद नहीं कर पाया, अब भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलकर बोलूंगा
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। बिहार के चर्चित यूट्यूबर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मनीष कश्यप ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। रविवार को फेसबुक लाइव के जरिए उन्होंने इसकी जानकारी दी और अपने समर्थकों से सीधा संवाद किया। मनीष कश्यप ने कहा कि वे अब भाजपा के सक्रिय सदस्य नहीं हैं और यह फैसला उन्होंने मजबूरी में लिया है।
मनीष कश्यप ने कहा, “भाजपा में रहकर न मैं खुद को बचा पाया, न लोगों की मदद कर पाया। अगर मैं अपनी ही समस्याओं को नहीं सुलझा सकता, तो जनता के लिए क्या कर पाऊंगा?” उन्होंने ये भी साफ किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वे कोई अनावश्यक टिप्पणी नहीं करेंगे और उन्हें एक सफल प्रधानमंत्री मानते हैं। अपने इस्तीफे के पीछे मनीष ने पार्टी के भीतर के भ्रष्टाचार और जनता से जुड़े मुद्दों की अनदेखी को कारण बताया। उन्होंने कहा, “पार्टी में रहकर भ्रष्टाचार पर पर्दा डालना पड़ता है। मैंने उम्मीद की थी कि भाजपा में रहकर लोगों की ज्यादा मदद कर पाऊंगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।”
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब वह खुलकर इन मुद्दों पर बोलेंगे। मनीष ने इशारों में यह भी जता दिया कि वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि यह साफ नहीं किया कि वे किसी पार्टी से जुड़ेंगे या निर्दलीय मैदान में उतरेंगे। फेसबुक लाइव में उन्होंने अपने फैसले के लिए जनता से माफी भी मांगी और कहा कि भाजपा में शामिल होना उनकी सबसे बड़ी गलती थी। उनका यह बयान बिहार की राजनीति में हलचल मचा सकता है।
