[the_ad id="4133"]
Home » मनोरंजन » पवन कल्याण की ‘OG’ की शूटिंग पूरी

पवन कल्याण की ‘OG’ की शूटिंग पूरी

निश्चय टाइम्स, डेस्क।
पावर स्टार पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म ‘OG’ की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है। फिल्म के मेकर्स DVV एंटरटेनमेंट ने इस बड़ी अपडेट को अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा – “गंभीरा के लिए पैकअप… रिलीज़ के लिए तैयार हो जाइए… 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में मिलते हैं।” इसके साथ ही हैशटैग्स #OGonSept25 और #TheyCallHimOG भी साझा किए गए। सुझीत के निर्देशन में बनी ‘OG’ को हाई-वोल्टेज एक्शन एंटरटेनर बताया जा रहा है, जिसमें पवन कल्याण एक दमदार किरदार ‘गंभीर’ के रूप में नजर आएंगे। फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और इसमें इमरान हाशमी, प्रियांका अरुल मोहन, प्रकाश राज और श्रिया रेड्डी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। म्यूजिक का जिम्मा लिया है ब्लॉकबस्टर कंपोजर एस. थमन ने।

‘RRR’ जैसी फिल्म प्रोड्यूस करने वाले DVV एंटरटेनमेंट के बैनर तले दानय्या गरु और कल्याण दासरी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन के अंतिम चरण में है और रिलीज से पहले ही फैंस और ट्रेड एक्सपर्ट्स इसे 2025 की सबसे बड़ी हिट मानने लगे हैं। इतना ही नहीं, फिल्म ‘OG’ के डिजिटल राइट्स भी भारी रकम पर बिक चुके हैं। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में पुष्टि की है कि फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में पोस्ट-थियेटर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। सूत्रों के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने इसके राइट्स 90 से 100 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। अब फैंस को 25 सितंबर 2025 का बेसब्री से इंतज़ार है, जब सिनेमाघरों में पवन कल्याण की ‘OG’ एक सिनेमाई सुनामी बनकर सबको चौंका देगी!

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com