सुबह खेत में मिला खून से लथपथ शव
फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड जांच में जुटे
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
संजय मिश्र
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला अंतर्गत खुखुंदू थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान आदित्य उर्फ सूरज (22) पुत्र हरिप्रसाद गोंड़ के रूप में हुई है, जो खुखुंदू थाना क्षेत्र के मुजुरी खुर्द का रहने वाला था। आदित्य रविवार की रात करीब 10:30 बजे से गायब था और उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। सोमवार की सुबह उसका शव गांव से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर खेत में मिला। जानकारी के मुताबिक आदित्य की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। उसके शरीर पर कई जगहों पर गहरे घाव मिले हैं।
युवक की हत्या की सूचना मिलते ही एसपी विक्रांत वीर, एडिशनल एसपी सुनील कुमार सिंह, सीओ दीपक शुक्ला समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी जांच में जुट गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में और जानकारी मिलने की उम्मीद है। हालांकि, इस मामले में पुलिस काआधिकारिक बयान सामने आया है और बताया कि पुलिस हर बिंदु से जांच कर रही है कि हत्या के पीछे क्या कारण हो सकते हैं। घटना के बाद से क्षेत्र सनसनी फैली हुई है। परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है।
