राष्ट्रीय

राहुल का वार: मोदी सरकार बेच रही 2047 के सपने

निश्चय टाइम्स, डेस्क। मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के मौके पर जहां भारतीय जनता पार्टी इसे “सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” के रूप में मना रही है, वहीं विपक्ष ने इसे लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीते 11 वर्षों को ऐतिहासिक बताते हुए केंद्र सरकार की नीतियों और फैसलों को देशहित में बताया। जेपी नड्डा ने कहा, “पिछले एक दशक में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी साख मजबूत की है। चाहे वो अनुच्छेद 370 का हटना हो, राम मंदिर का निर्माण, या गरीब कल्याण योजनाएं – मोदी सरकार ने हर मोर्चे पर देश को आगे बढ़ाया है।” दूसरी ओर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार के जश्न पर तंज कसते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए लिखा – “जब मोदी सरकार 11 साल की ‘सेवा’ का जश्न मना रही है, तब देश की असली तस्वीर मुंबई से आई है – भीड़भाड़ में ट्रेन से गिरकर कई लोगों की मौत।”

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए लिखा, “भारतीय रेल, जो करोड़ों लोगों की जीवन रेखा है, आज अव्यवस्था, असुरक्षा और भीड़ की पहचान बन चुकी है। 11 साल में न जवाबदेही आई, न बदलाव – सिर्फ़ प्रचार बढ़ा है।” उन्होंने सवाल उठाया कि इन हालातों की जिम्मेदारी कौन लेगा? साथ ही हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। इस तरह, मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर जहां एक ओर सरकार अपनी उपलब्धियों की चर्चा कर रही है, वहीं विपक्ष उन पर जनता से जुड़े मुद्दों की अनदेखी का आरोप लगा रहा है।

Related Articles

Back to top button