राष्ट्रीय

“रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुआ भारत: PM मोदी”

पीएम मोदी ने ‘माईगवइंडिया’ पर पोस्ट साझा कर कहा — रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता और आधुनिकीकरण की दिशा में भारत ने पिछले 11 वर्षों में हासिल की बड़ी उपलब्धियां

निश्चय टाइम्स, डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बीते 11 वर्षों में भारत ने रक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि इन वर्षों में देश ने रक्षा उत्पादन और आधुनिकीकरण को लेकर एक स्पष्ट दिशा अपनाई है, जिससे भारत अब रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर तेज़ी से अग्रसर हो रहा है। प्रधानमंत्री ने ‘माईगवइंडिया’ के एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा: “पिछले 11 वर्षों में हमारे रक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। आधुनिकीकरण और रक्षा उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर बनने पर विशेष ध्यान दिया गया है। देशवासियों का भारत को और मजबूत बनाने के लिए एकजुट होना गर्व की बात है।” प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत की यह प्रगति सिर्फ तकनीकी बदलाव नहीं, बल्कि एक सामूहिक राष्ट्रीय संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने रक्षा क्षेत्र में तकनीकी उत्कृष्टता और ‘मेक इन इंडिया’ के तहत स्वदेशी रक्षा उपकरणों के निर्माण को भारत के आत्मबल का आधार बताया।

Related Articles

Back to top button