उत्तर प्रदेशक्राइमलखनऊ

सरोजनीनगर में सरकारी जमीन पर कब्जा

एसडीएम -तहसीलदार पर गिरी गाज, सस्पेंशन की संस्तुति

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम सचिन वर्मा और तहसीलदार अरविंद पांडे की संदिग्ध भूमिका सामने आने के बाद चार्जशीट तैयार कर शासन को भेजी गई है।
जांच में खुलासा हुआ कि ग्रामसभा भेहसा (कल्ली पश्चिम) की जमीनों पर भूमाफियाओं ने अधिकारियों की मिलीभगत से कब्जा किया। इस पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने दोनों अधिकारियों को निलंबित करने के लिए शासन को पत्र लिखा है।

* अन्य बड़ी कार्रवाइयाँ:
– लेखपाल सुनील तिवारी और कानूनगो अशोक पांडे को किया जाएगा निलंबित।
– लेखपाल मृदुल मिश्रा और संदीप पर भी गाज गिरी, निलंबन के निर्देश जारी।
– मंडलायुक्त द्वारा स्थल निरीक्षण के बाद भूमाफियाओं के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, इस सख़्त कार्रवाई से स्पष्ट है कि भूमाफिया-अधिकारी गठजोड़ पर अब शासन का शिकंजा कस चुका है। प्रशासन ने संकेत दे दिया है कि सरकारी जमीन की लूट किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button