मॉडल चाय वाली को पुलिस ने घसीटा, वीडियो वायरल

लखनऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। ‘मॉडल चाय वाली’ के नाम से जानी जाने वाली सिमरन गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी उसके साथ न केवल बदसलूकी करते दिख रहे हैं, बल्कि महिला पुलिसकर्मी उसे सरेआम कपड़े से पकड़कर घसीटती और मारती भी नजर आती है।
यह घटना रविवार रात मड़ियांव थाना क्षेत्र की है। सिमरन का आरोप है कि वह रात लगभग 12 बजे अपने स्टॉल पर मौजूद थी, जब कुछ पुलिसकर्मी आए और स्टॉल बंद करने को कहा। सिमरन ने पुलिस से कुछ कहा, जिसके बाद बहस शुरू हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी ने उसके कपड़े पकड़कर घसीटा और सरेआम अपमानित किया।
सिमरन ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस उससे अवैध वसूली करना चाह रही थी, और जब उसने इनकार किया तो उसे गालियां दी गईं और हाथापाई की गई। सिमरन के मुताबिक, ये पूरी घटना पास खड़ी एक कार में बैठे शख्स ने रिकॉर्ड कर ली और सोशल मीडिया पर डाल दी। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

कौन है ‘मॉडल चाय वाली’ सिमरन गुप्ता?
सिमरन कभी मिस गोरखपुर रह चुकी हैं और लखनऊ में मॉडलिंग करती थीं। पिता की बीमारी और कोविड के समय नौकरी जाने के बाद उन्होंने ग्रेजुएट चायवाली से प्रेरणा लेकर चाय का स्टॉल शुरू किया। इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर उनका स्टॉल ‘मॉडल चाय वाली’ के नाम से काफी मशहूर है।
सिमरन बताती हैं कि वह हर दिन करीब ₹3,000–₹4,000 कमा लेती हैं, जिससे घर का खर्च चलता है। लेकिन अब उनके साथ हुई इस घटना ने उन्हें झकझोर दिया है। वे कानूनी कार्रवाई की मांग कर रही हैं और न्याय की गुहार लगा रही हैं।



