राष्ट्रीय

11 वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर क्रांति ने बदली भारत की तस्वीर-PM

रेलवे, राजमार्ग, हवाई अड्डे और बंदरगाह जैसे क्षेत्रों में विकास ने बढ़ाई कनेक्टिविटी, समृद्धि और ‘जीवन सुगमता

निश्चय टाइम्स, डेस्क।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के बुनियादी ढांचे में पिछले 11 वर्षों में हुए व्यापक परिवर्तन को देश की विकास यात्रा का अहम स्तंभ बताया है। उन्होंने कहा कि रेलवे, राजमार्ग, बंदरगाह और हवाई अड्डों जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति ने देश को नई गति और दिशा दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि “#11YearsOfInfraRevolution के अंतर्गत देश में जिस तरह का बुनियादी ढांचा विकसित हुआ है, उसने न सिर्फ ‘जीवन सुगमता’ (Ease of Living) को बेहतर किया है, बल्कि भारत की समृद्धि को भी गति दी है।”

उन्होंने कहा कि तेजी से फैलता इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क भारत को वैश्विक स्तर पर मजबूती दे रहा है। साथ ही अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे के निर्माण का प्रयास “स्थिरता और दीर्घकालिक दृष्टिकोण” से प्रेरित है, जो आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) की मजबूत नींव तैयार कर रहा है। प्रधानमंत्री ने MyGovIndia की विभिन्न पोस्टों पर टिप्पणी करते हुए यह भी बताया कि बीते एक दशक में देश में जो परिवर्तन देखने को मिला है, वह केवल विकास नहीं बल्कि एक इंफ्रास्ट्रक्चर क्रांति है।

Related Articles

Back to top button