शुकतीर्थ में बोले सीएम योगी – संत समनदास के नाम पर बनेगा घाट

“गुलामी के अंधकार में संत रविदास बने प्रकाश पुंज, समाज को दी नई दिशा” – शुकतीर्थ यात्रा में सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शुकतीर्थ पहुंचे, जहां उन्होंने संत परंपरा और सामाजिक समरसता को सम्मान देने वाले कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि शुकतीर्थ क्षेत्र में संत रविदास और ज्ञान भिक्षुक दास की भव्य मूर्तियां लगाई जाएंगी। साथ ही, संत समनदास के नाम पर घाट का निर्माण और सड़कों का चौड़ीकरण कराया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा कि जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था, तब संत रविदास जी ने समाज को नई चेतना दी। उन्होंने अंधविश्वास और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई और समानता पर आधारित समाज की नींव रखी। योगी ने कहा कि संत रविदास जैसे महापुरुषों ने भारतीय समाज को जागरूक और संगठित करने का काम किया।
सीएम योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को सम्मान देने में हमेशा पीछे हटने का काम किया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन स्थित वह छात्रावास भी खरीद लिया जहां बाबा साहब ने पढ़ाई की थी, ताकि उनकी स्मृतियों को संरक्षित किया जा सके।
कानून-व्यवस्था पर बोलते हुए योगी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में कैराना और कांधला जैसी घटनाएं नहीं हो सकतीं। सरकार ने प्रदेश में भयमुक्त वातावरण बनाने का काम किया है और हर व्यक्ति को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।
मुख्यमंत्री ने शुकतीर्थ क्षेत्र को पर्यटन और आस्था का केंद्र बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने की बात कही और कहा कि राज्य सरकार संतों की परंपरा को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।


