उत्तर प्रदेश

रामपुर में तीन तलाक देकर पत्नी को निकाला

रामपुर। अजीम नगर थाना क्षेत्र के बहादुरगंज गांव में दहेज और घरेलू हिंसा की पीड़िता एक विवाहिता को उसके पति ने सोमवार शाम तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। आरोप है कि इस दौरान ससुरालियों ने विवाहिता के भाइयों के साथ भी हाथापाई की।

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पति मोहम्मद वसीम, ससुर मुनव्वर अली और सास परवीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलवार को चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष कर्मपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता और उसके भाई को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, दो साल पहले विवाहिता की शादी पड़ोसी मोहम्मद वसीम से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज को लेकर प्रताड़ित करता रहा। करीब एक माह पूर्व विवाहिता और उसकी छोटी बहन के साथ भी मारपीट की गई थी, जिसकी शिकायत बहन द्वारा की गई थी। बाद में समझौते के बाद विवाहिता ससुराल लौट गई थी। लेकिन सोमवार को फिर मारपीट कर उसे तलाक देकर निकाल दिया गया।

Related Articles

Back to top button