अंतरराष्ट्रीयमनोरंजन

वीजा विवाद में फंसे खाबी लेम

ICE ने लास वेगास एयरपोर्ट से हिरासत में लिया

निर्धारित अवधि से ज्यादा रुके थे अमेरिका में

निश्चय टाइम्स, डेस्क। दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले टिकटॉक स्टार खाबी लेम को अमेरिका में वीजा शर्तों के उल्लंघन के चलते देश छोड़ना पड़ा है। अमेरिका की इमिग्रेशन एजेंसी ICE (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट) ने उन्हें 6 जून को लास वेगास के हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हिरासत में लिया था। जांच में सामने आया कि खाबी 30 अप्रैल को अमेरिका आए थे और निर्धारित वीजा अवधि से अधिक समय तक देश में रुके थे।

25 वर्षीय खाबी लेम ने इसके बाद स्वेच्छा से अमेरिका छोड़ने का फैसला लिया। इस घटना को लेकर उन्होंने अब तक सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई जब अमेरिका में इमिग्रेशन कानूनों को कड़ाई से लागू किया जा रहा है। ट्रंप प्रशासन के दौर में इमिग्रेशन नियमों में सख्ती के चलते लॉस एंजिल्स समेत कई शहरों में विरोध प्रदर्शन भी हो चुके हैं।

खाबी लेम का असली नाम सेरिंगे खाबाने लामे है। उनका जन्म 9 मार्च 2000 को सेनेगल में हुआ था। एक साल की उम्र में वे अपने परिवार के साथ इटली चले गए थे और वहां के चिवासो शहर में बसे। वर्ष 2022 में उन्हें आधिकारिक रूप से इटली की नागरिकता मिली। खाबी लेम अपनी मूक हास्य वीडियो और एक्सप्रेशन से दुनियाभर में मशहूर हुए हैं। टिकटॉक पर उनके 162 मिलियन यानी 16.2 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उन्हें प्लेटफॉर्म का सबसे लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर बनाते हैं। वे बिना बोले ही अपने बॉडी लैंग्वेज और चेहरे के हावभाव से सामाजिक व्यंग्य प्रस्तुत करते हैं, जिससे दुनियाभर के दर्शकों को आकर्षित किया।

Related Articles

Back to top button