उत्तर प्रदेश

हरदोई: बाम्बे साड़ी सेल में भीषण आग, 60 लाख की साड़ियां जलकर राख

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 3 घंटे की मशक्कत के बाद 4 दमकल गाड़ियों की मदद से पाया गया काबू

हरदोई।शहर की सिनेमा रोड स्थित बाम्बे साड़ी सेल में मंगलवार आधी रात को अचानक भीषण आग लग गई। बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग ने कुछ ही पलों में पूरे रेडीमेड कपड़ों की मार्केट को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज थी कि इलाके में भगदड़ मच गई और लोग सहमकर घरों से बाहर निकल आए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की ऊंची-ऊंची लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। शुरू में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए वे नाकाफी साबित हुईं। बाद में सण्डीला और बिलग्राम से अतिरिक्त दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। चार गाड़ियों और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया जा सका।

घटना स्थल किरमानी मार्केट में स्थित है, जहां बाम्बे साड़ी सेल के नाम से रेडीमेड कपड़ों की बड़ी दुकान संचालित होती है। हादसे के समय स्टाफ घर जा चुका था। मालिक इलियास अंसारी, जो सराय थोक पूर्वी के निवासी हैं, को जब आग लगने की सूचना मिली तो वह दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। इलियास अंसारी का कहना है कि इस दुर्घटना में उन्हें करीब 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दुकानदार का दावा है कि दुकान में हजारों की संख्या में साड़ियां और अन्य कपड़े रखे थे, जो जलकर पूरी तरह राख हो गए।

स्थानीय लोगों ने भी दमकल कर्मियों की मदद की, लेकिन शुरुआत में संसाधनों की कमी के चलते आग बेकाबू होती गई। अगर समय पर अतिरिक्त दमकल न पहुंचती तो आस-पास की दुकानों में भी आग फैल सकती थी।

Related Articles

Back to top button