लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। मौर्य ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी को ‘अर्बन नक्सली’ की भूमिका निभाने वाला बताया।
उपमुख्यमंत्री ने लिखा, “आजादी के बाद से कम्युनिस्टों को ढोते-ढोते कांग्रेस थकी नहीं और अब उसके नए ‘एंग्री यंग मैन’ राहुल गांधी खुद को पूरी तरह ‘अर्बन नक्सली’ की भूमिका में ढाल चुके हैं। न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका में उनका कोई भरोसा नहीं है। यह लोकतंत्र की सेहत के लिए कतई ठीक नहीं है।”
इससे पहले भी मौर्य ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें पाकिस्तान का प्रवक्ता तक कह डाला था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी के बयान राष्ट्रहित के विरुद्ध होते जा रहे हैं। जब भी भारत पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक करता है, राहुल गांधी की ज़ुबान पाकिस्तानी जैसी हो जाती है।
मौर्य ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी बार-बार भारतीय सेना के पराक्रम पर सवाल उठाकर देश के जवानों के शौर्य और बलिदान का अपमान करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी की बातों और बॉडी लैंग्वेज में अक्सर विदेशी ताकतों की ‘डिक्टेशन’ झलकती है। डिप्टी सीएम ने इस बयान से कांग्रेस के खिलाफ एक बार फिर सियासी माहौल गरमा दिया है। यह बयान ऐसे समय आया है जब राहुल गांधी विपक्ष की रणनीति को धार देने में जुटे हैं और सरकार पर सीधे सवाल खड़े कर रहे हैं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.