उत्तर प्रदेश

कागज पर एक्स-रे! अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल

सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज की कथित एक्स-रे रिपोर्ट पर मचा बवाल, सपा और आप ने किया बीजेपी पर तीखा वार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर सवाल खड़े करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक कथित कागजी एक्स-रे रिपोर्ट का वीडियो जारी किया है। उन्होंने इसे भाजपा के कुशासन का प्रतीक बताते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय पर निशाना साधा है।

बुधवार को अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “यह भाजपा के कुशासन का एक्स-रे है। भाजपा के विकास और निवेश की तरह इनकी जांच और इलाज भी कागजी ही है। यह गंभीर जांच का विषय है कि कहीं यह फोटोकॉपी किसी और के असली एक्स-रे की तो नहीं, जिससे फर्जी इलाज कर खानापूर्ति की जा रही हो।”

वीडियो के साथ साझा किया गया कैप्शन था— “योगी जी के शासन में कमाल की एक्स-रे रिपोर्ट कागज में दी जा रही है।” उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि राजनीति छोड़कर मंत्रालय पर ध्यान दें।

बताया गया कि यह मामला सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज से जुड़ा है, जिसकी रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रिपोर्ट में एक्स-रे की फिल्म के बजाय एक कागज पर छपी छवि को दिखाया गया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठे हैं।

आप नेता संजय सिंह ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने ‘एक्स’ पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, “क्या आपने कभी कागज के पन्ने पर एक्स-रे फिल्म ली है? नहीं तो सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज आइए। भाजपा मतलब बर्बादी।”

इसके अलावा अखिलेश यादव ने एक अन्य पोस्ट में भाजपा के सामाजिक समीकरणों को लेकर भी कटाक्ष किया। उन्होंने लिखा कि जो लोग केवल वोट बैंक बनकर रह गए हैं, वे अब अपने सम्मान और भविष्य को लेकर जागरूक हो रहे हैं। उन्होंने संकेत दिया कि पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) ही अब असली ताकत बनेंगे।

Related Articles

Back to top button