श्रीमद्भागवत कथा में वामन अवतार की कथा सुन श्रद्धालु भावविभोर

बामन अवतार की कथा सुनाई गई
ग्राम सभा मुण्डेरवा में चल रही है आठ दिवसीय कथा
गोंडा जून। ग्राम सभा मुण्डेरवा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के अंतर्गत कथावाचक पंडित श्री संजीवाचार्य जी महाराज ने आज भगवान विष्णु के वामन अवतार की पावन कथा का रसपान कराया। भक्तिमय वातावरण में श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण कर धर्म, त्याग और भगवान की लीला का भावपूर्ण अनुभव किया।कथावाचक जी ने बताया कि जब असुरराज बलि ने तीनों लोकों पर अपना अधिकार स्थापित कर लिया और देवताओं को यज्ञादि कर्मों से वंचित कर दिया, तब भगवान विष्णु ने वामन रूप धारण किया। बौने ब्राह्मण के रूप में वे राजा बलि के यज्ञ में पहुँचे और तीन पग भूमि माँगी। राजा बलि ने दान स्वरूप वचन दे दिया। तत्पश्चात भगवान ने अपने विराट रूप में पृथ्वी, आकाश और पाताल तीनों लोकों को अपने पगों में नाप लिया।इस लीला के माध्यम से भगवान ने अहंकार रहित दान, सत्य वचन और भक्ति की महिमा को स्थापित किया। कथा के दौरान श्रद्धालुओं ने ‘जय वामन भगवान की’ उद्घोषणा के साथ वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
कथा के पश्चात संगीतकार अंजना सिंह ने अपनी प्रस्तुति भजन गाकर दिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु, महिला मंडल, युवा वर्ग एवं बच्चे उपस्थित रहे। मुख्य यजमान भगवान बख्श सिंह और शकुंतला सिंह द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद व भक्ति संगीत का विशेष प्रबंध किया गया।कार्यक्रम के दौरान रितेश मिश्रा, अरविंद प्रताप सिंह एडवोकेट हाईकोर्ट, रवि प्रताप सिंह आदर्श अध्यापक, सुरेश सिंह, भानु प्रताप सिंह, अभ्युदय प्रताप सिंह, अनुराधा सिंह, निर्मला सिंह, उर्मिला सिंह, बृजेश सिंह, नकछेड मिश्रा, राम पदारथ सिंह, अनुज कुमार सिंह, आधिरा सिंह, बाबादीन मिश्रा, तेज बहादुर सिंह, राम बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।



