कुल एक्टिव केस 16 पहुंचे
निश्चय टाइम्स, लखनऊ | राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटों के भीतर कोविड-19 के 08 नए धनात्मक मामले सामने आए हैं। इनमें 05 पुरुष और 03 महिलाएं शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार संक्रमित व्यक्तियों की पहचान निम्नलिखित स्थानों से हुई है:
33 वर्षीय महिला – रक्षा खंड, उद्यान
42 वर्षीय पुरुष – केशव विहार, कल्याणपुर
61 वर्षीय पुरुष – इंदिरा नगर
66 वर्षीय पुरुष – शारदा नगर
30 वर्षीय महिला – चौक
30 वर्षीय महिला – महानगर
35 वर्षीय पुरुष – सरोजिनी नगर
29 वर्षीय पुरुष – चौक
सभी संक्रमित रोगी होम आइसोलेशन में हैं और उनकी स्थिति सामान्य व स्थिर बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सतर्क निगरानी रखी जा रही है तथा सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। लखनऊ में अब तक कुल 23 कोविड धनात्मक रोगियों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 16 केस वर्तमान में सक्रिय (Active) हैं। स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपील कर रहा है कि वे सतर्क रहें, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें।





