निश्चय टाइम्स। मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा सामने आया है। पुलिस पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने पति की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब शिलॉन्ग में पूछताछ के दौरान सोनम के सामने पुख्ता सबूत रखे गए तो वह फूट-फूटकर रो पड़ी और अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पूछताछ के दौरान सोनम और मुख्य आरोपी राज कुशवाहा का आमना-सामना कराया गया। इसके बाद पुलिस ने सोनम को कोर्ट में पेश किया। इस हाई प्रोफाइल केस की जांच मेघालय पुलिस की एसआईटी (विशेष जांच दल) कर रही है, जो अब पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट करने की तैयारी कर रही है। शिलॉन्ग के एसपी विवेक स्येम ने बताया, “एसआईटी गठन के बाद हमने तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल डेटा और घटनास्थल की गहन जांच की। शुरू में मामला किडनैपिंग या लूट जैसा प्रतीत हो रहा था, लेकिन सबूतों से यह स्पष्ट हो गया कि यह सुनियोजित हत्या थी, और सोनम वारदात के बाद घटनास्थल से गायब हो गई थी।”
पुलिस ने बताया कि सोनम और अन्य आरोपियों को मध्य प्रदेश के इंदौर और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया था। इंदौर से गिरफ्तार आरोपियों को छह दिन की और गाजीपुर से गिरफ्तार आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है। गौरतलब है कि राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय के सोहरा इलाके में छुट्टियां मनाने पहुंचे थे, जहां से दोनों अचानक लापता हो गए। 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई से बरामद किया गया। अब इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझने की दिशा में तेजी से जांच आगे बढ़ रही है, और एसआईटी पूरे मामले को अंतिम अंजाम तक पहुंचाने में जुटी है।
