देशभर में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। एक ओर उत्तर भारत भीषण लू और हीटवेव की चपेट में है, वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत मूसलधार बारिश से बेहाल है। मौसम के इस दोहरा प्रहार (डबल अटैक) से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
दिल्ली-NCR में तापमान 43°C पार कर चुका है, लेकिन हीट इंडेक्स यानी महसूस होने वाला तापमान 50°C से भी अधिक है। वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पारा 48°C तक जा पहुंचा है। मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान समेत कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
उत्तर भारत में लू का तांडव
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 3-4 दिन लू के लिहाज़ से बेहद खतरनाक हो सकते हैं। खासकर राजस्थान, यूपी, मध्य प्रदेश और दिल्ली में तापमान 45 डिग्री से ऊपर बना रहेगा। हालांकि 14 जून के बाद से मौसम में थोड़ा बदलाव आने की संभावना है। 15 से 17 जून के बीच हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही से राहत मिल सकती है।
दक्षिण भारत में भारी बारिश का कहर
कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश जारी है। बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने और बाढ़ जैसे हालात बनने की आशंका जताई गई है। तमिलनाडु और केरल के कई इलाकों में जलभराव से लोगों को परेशानी हो रही है
मौसम विभाग और राज्य सरकारों ने आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उत्तर भारत में लोगों को हीट स्ट्रोक से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीने, ढककर बाहर निकलने और दोपहर में घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है। वहीं, दक्षिण भारत के लोगों से जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने और बिजली कड़कने के समय सुरक्षित स्थानों पर रुकने की हिदायत दी गई है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.