उत्तर प्रदेश की अपर श्रमायुक्त और 2017 बैच की IAS अधिकारी सौम्या पांडेय को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में प्रतिष्ठित ‘सर्वश्रेष्ठ अधिकारी’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें प्रशिक्षण अवधि के दौरान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक दक्षता के लिए प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सौम्या पांडेय को पुरस्कार प्रदान किया। उनके कार्यों की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि ऐसे अधिकारी भारत की प्रशासनिक व्यवस्था की असली रीढ़ होते हैं, जो जनता से जुड़कर वास्तविक बदलाव लाते हैं।
सौम्या पांडेय को इससे पहले भी उनके जनहितकारी कार्यों, नवाचारों और संवेदनशील प्रशासन के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है। वे कोरोना काल में भी गर्भावस्था के दौरान ड्यूटी पर डटी रहीं और कोविड कंट्रोल रूम के संचालन में अहम भूमिका निभाई थी, जिससे उनकी छवि एक समर्पित और जमीनी अधिकारी की बनी।
इस उपलब्धि के साथ उन्होंने एक बार फिर यह साबित किया है कि प्रशासनिक सेवा में महिलाओं की भागीदारी और नेतृत्व किस स्तर तक प्रभावशाली हो सकता है। उनके कार्य और समर्पण आने वाले युवा अफसरों के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.