क्राइम

नोएडा में दोस्त ने सिर में मारी गोली

उत्तर प्रदेश के नोएडा में दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-12 के डब्ल्यू ब्लॉक में बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक को उसके ही परिचित दोस्त ने गोली मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों के बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते आरोपी ने पिस्टल निकालकर युवक के सिर में गोली दाग दी। गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन अपनी स्कूटी वहीं छोड़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों युवक आपस में परिचित थे और पुराना कोई विवाद हो सकता है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से एक पिस्टल बरामद होने की बात कही जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सेक्टर-12 जैसे घनी आबादी वाले इलाके में दिनदहाड़े गोलीकांड से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। लोग पुलिस से कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग कर रहे हैं।

CCTV फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की लोकेशन और फरारी के रूट का पता लगाया जा सके।

Related Articles

Back to top button