क्राइम
पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश, पति को नशीला पदार्थ खिलाकर नदी में फेंका

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की पवित्रता को शर्मसार कर दिया। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला ने पहले पति को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया, फिर अपने प्रेमी की मदद से उसे राप्ती नदी में फेंक दिया। कुछ दिन बाद नदी में एक शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान महिला के पति के रूप में हुई।
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस को शक हुआ और पत्नी से सख्ती से पूछताछ की गई। इसी दौरान उसके अवैध प्रेम संबंधों का खुलासा हुआ। पूछताछ में महिला और उसके प्रेमी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



