एअर इंडिया हादसे में जिंदा बचे इकलौते यात्री से पीएम मोदी ने की मुलाकात

एअर इंडिया विमान हादसे के बाद एकमात्र जीवित बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल में मुलाकात की। पीएम ने उनका हालचाल जाना और चिकित्सा व्यवस्था को लेकर डॉक्टरों से जानकारी ली। हादसे के बाद का रमेश का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे चमत्कारिक रूप से सुरक्षित दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट AI-171, उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें से अब तक सिर्फ रमेश कुमार ही जीवित मिले हैं।
रमेश कुमार ब्रिटिश नागरिक हैं, लेकिन भारतीय मूल के हैं। वे सीट नंबर 11-A पर बैठे थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उनकी जान बच गई। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, रमेश को जल्द ही विशेष निगरानी में शिफ्ट किया जाएगा।
हादसे में मारे गए यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली, और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। मृतकों में 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात थे। इसके अलावा 12 क्रू मेंबर भी इस हादसे में जान गंवा बैठे।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुर्घटना को देश के लिए “अत्यंत पीड़ादायक क्षण” बताया और कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ हरसंभव मदद के लिए खड़ी है।



