पश्चिम एशिया में हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। इस्राइली सेना द्वारा ईरान में एयरस्ट्राइक के बाद क्षेत्र में युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। इस्राइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और मंत्री काट्ज ने आपातकाल की घोषणा करते हुए इसे Preemptive Strike यानी एहतियातन किया गया हमला बताया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया है।
इस्राइल स्थित अमेरिकी दूतावास ने सभी स्टाफ और उनके परिजनों को सुरक्षित स्थानों पर रहने के निर्देश दिए हैं। तेल अवीव, येरुशलम और बीर्शेबा से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है।
ईरान का पलटवार – 100 से ज्यादा ड्रोन हमले
इस्राइली हमले के जवाब में ईरान ने 100 से ज्यादा ड्रोन इस्राइल पर दागे हैं। आईडीएफ प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन के अनुसार, इन ड्रोनों को इंटरसेप्ट करने की कोशिशें जारी हैं। बताया गया है कि ड्रोन को इस्राइल पहुंचने में कुछ घंटे लग सकते हैं।
ईरान के सेना प्रमुख की मौत का दावा
ईरानी सरकारी टीवी ने रिपोर्ट किया है कि इस्राइली हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मोहम्मद बाघेरी की मौत हो गई है। बाघेरी ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के वरिष्ठ अधिकारी रह चुके हैं।
इस्राइल का बयान – “हमारे अस्तित्व की रक्षा कर रहे हैं”
राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग ने कहा कि “हमने एक तात्कालिक और अस्तित्वगत खतरे को खत्म करने के लिए ऑपरेशन चलाया है। ईरान वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और हमारी संप्रभुता को लगातार चुनौती दे रहा है।”
भारत की गंभीर चिंता और सलाह
भारतीय विदेश मंत्रालय ने हालात पर गहरी चिंता जताते हुए दोनों देशों से आक्रामकता से बचने और कूटनीति के जरिए समाधान निकालने की अपील की है। मंत्रालय ने कहा कि भारत दोनों पक्षों से संवाद बढ़ाने और संयम बरतने का अनुरोध करता है।
एयर इंडिया की उड़ानें डायवर्ट और रद्द
ईरान के हवाई क्षेत्र में बढ़ते खतरे को देखते हुए एयर इंडिया ने कई उड़ानों को डायवर्ट किया या उन्हें वापस भेज दिया है। एयरलाइन ने यात्रियों को रिफंड और वैकल्पिक व्यवस्था की पेशकश की है।
भारतीय दूतावास की एडवाइजरी
इस्राइल में स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर सभी भारतीयों से सतर्क रहने, स्थानीय सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.