
किशोरी को ले जा रहे युवक की ग्रामीणों ने की पिटाई, आरोपी बोला – बेचने की थी योजना
अमरोहा, बछरायूं। जिले के एक गांव में किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जा रहे युवक को ग्रामीणों और परिजनों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। पूछताछ में युवक ने चौंकाने वाला खुलासा किया—उसका इरादा किशोरी को बेचने का था और यह ‘सलाह’ उसे एक मदरसे के मौलाना ने दी थी।
घटना बुधवार देर रात की है। गजरौला क्षेत्र निवासी निजामुद्दीन नाम का युवक बछरायूं थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी को लेकर जा रहा था। इसी दौरान परिजनों और ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई कर दी, और बाद में पुलिस को सौंप दिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह किशोरी के पिता के यहां काम करता था और लंबे समय से लड़की के संपर्क में था। उसने स्वीकार किया कि उसका इरादा लड़की को ले जाकर बेचने का था। उसका यह बयान, ग्रामीणों द्वारा बनाए गए वीडियो में भी रिकॉर्ड हुआ है, जो अब वायरल हो चुका है।
एएसपी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस वायरल वीडियो की तकनीकी जांच कर रही है और मौलाना की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
घटना से आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को थाने पर प्रदर्शन किया और आरोपी के साथ-साथ उस मौलाना पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की, जिसने इस अपराध के लिए उकसाया।


