उत्तर प्रदेशगोंडा

नियमित रूप से चेक हो छात्रों का सीखने का स्तर : आयुक्त

* नियमित विद्यालय न आने वाले छात्रों के अभिभावकों से की जाये बात
* सत्र संचालन के लिए प्रदर्शित तरीके से की जाए सामग्रियों की खरीद
* 280 नये बच्चे अटल आवासीय विद्यालय में करेंगे पढ़ाई

गोण्डादेवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालय की प्रगति एवं संचालन व्यवस्था को लेकर मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय की शिक्षा गुणवत्ता, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, एवं पारदर्शी संचालन व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में बताया गया कि विद्यालय संचालन के लिए आवश्यक सामग्री जैसे फर्नीचर, स्मार्ट क्लास, आईटी उपकरण, खेल सामग्री, यूनिफॉर्म, पुस्तकें, दवाएं, तथा मेस और फैसिलिटी मैनेजमेंट सेवाएं GEM पोर्टल के माध्यम से क्रय की जाएंगी, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और कुशल बनी रहे।

उप श्रमायुक्त अनुभव वर्मा ने बैठक में बताया कि विद्यालय की मूलभूत आवश्यकताओं हेतु बजट स्वीकृत हो चुका है। इसमें डेस्क, डाइनिंग टेबल-चेयर, हॉस्टल फर्नीचर, अलमारी, स्मार्ट क्लास सिस्टम, कंप्यूटर, फोटोकॉपी मशीन, गेस्ट फैकल्टी मानदेय, सहित छात्रावास और अध्ययन सामग्री शामिल है।

उन्होंने यह भी बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कुल 280 बच्चों का चयन किया गया है, जिनमें कक्षा 6 और कक्षा 9 के 140-140 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इन बच्चों का चयन 16 फरवरी को आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया गया था। विद्यालय का संचालन 1 मई 2025 से प्रारंभ हो चुका है।

आयुक्त ने बैठक में निर्देश दिए कि छात्रों के लर्निंग लेवल की नियमित जांच की जाए और जिन बच्चों की शैक्षणिक स्थिति कमजोर है, उन पर विशेष ध्यान देकर सुधार किया जाए। साथ ही, अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें नियमित रूप से विद्यालय भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने शिक्षकों से अपेक्षा जताई कि वे समयबद्ध तरीके से विद्यालय में उपस्थित होकर ईमानदारी और समर्पण के साथ शिक्षण कार्य करें। सामग्री की खरीद पूर्ण पारदर्शिता से की जाए और पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी छात्रों को उत्कृष्ट बनाया जाए, ताकि उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button