18 जून को ‘आप’ का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी के बीच घंटों बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। पावर ट्रांसफॉर्मरों में कूलर लगाने और 250 से अधिक नए ट्रांसफॉर्मर खरीदे जाने के बावजूद बिजली सप्लाई सामान्य नहीं हो पा रही। राजाजीपुरम, चिनहट, सरोजिनी नगर, आलमबाग, जानकीपुरम, इंदिरा नगर, गोमती नगर सहित कई इलाकों में शुक्रवार को 10-12 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही, जिससे जनता भड़क उठी। गर्मी और कटौती की दोहरी मार झेल रही जनता अब सड़कों पर है। कई स्थानों पर उपभोक्ताओं ने उपकेंद्रों का घेराव किया और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। व्यापार भी प्रभावित हुआ है। व्यापारियों ने बिजली समस्या को लेकर अधिकारियों से वार्ता के प्रयास किए, लेकिन हल नहीं निकलने पर पोस्टर-बैनर लेकर विरोध जताना शुरू कर दिया है।
इस पर मुख्य अभियंता सिस गोमती रजत जुनेजा ने बताया कि विभाग हरसंभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा, “हम ट्रांसफार्मरों पर लोड और तापमान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, कर्मचारियों को समयबद्ध जिम्मेदारी दी गई है। जल्द ही सप्लाई में सुधार होगा।”
इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने सरकार पर सीधा हमला बोला है। राज्यसभा सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने शुक्रवार को गोमती नगर स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि “यूपी में बिजली कटौती और महंगाई दोनों चरम पर हैं। जनता चिलचिलाती धूप में तड़प रही है, लेकिन सरकार बिजली दरें बढ़ाने में व्यस्त है।” उन्होंने ऐलान किया कि 18 जून को ‘आप’ पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी। संजय सिंह ने कहा, “अब आम आदमी और किसान की आवाज सड़क पर गूंजेगी। हम चुप नहीं बैठेंगे। यह जनहित का मुद्दा है, और सरकार को इसका जवाब देना होगा।”
लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में बढ़ती गर्मी और घटती बिजली ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सरकार की नाकामी के खिलाफ जनाक्रोश अब आंदोलन का रूप लेने को तैयार है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.