100 मिसाइलों से हमला, 41 घायल
निश्चय टाइम्स डेस्क। ईरान ने मध्य और उत्तरी इजरायल की ओर लगभग 100 मिसाइलें दागीं, जिससे 41 लोग घायल हो गए और कई इमारतों को गंभीर नुकसान पहुंचा। इजरायली सेना और राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा मैगन डेविड एडोम (MDA) ने जानकारी दी कि घायलों में दो की हालत गंभीर है, जबकि बाकी को हल्की चोटें आईं हैं। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने इस हमले को “लक्ष्मण रेखा पार करना” बताया। उन्होंने कहा, “ईरान ने नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर आपराधिक हरकत की है, जिसकी उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इजरायल अपने नागरिकों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।” इस बीच, IDF (इजरायली रक्षा बल) ने ईरानी मीडिया की उस रिपोर्ट का खंडन किया, जिसमें दावा किया गया था कि एक इजरायली लड़ाकू विमान मार गिराया गया और उसके पायलट को हिरासत में ले लिया गया है। IDF ने अपने बयान में यह भी कहा कि उसने शुक्रवार को पश्चिमी ईरान में स्थित वायुसेना ठिकानों पर हमला किया, जिसमें तबरीज़ एयरबेस को नष्ट कर दिया गया। इस हमले में कई ईरानी वायु रक्षा प्रणालियों, ड्रोन और मिसाइल लॉन्चर भी तबाह कर दिए गए।
