केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहा हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार, 7 की मौत

उत्तराखंड की तीर्थयात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। केदारनाथ धाम से श्रद्धालुओं को लेकर गुप्तकाशी लौट रहा आर्यन एविएशन का एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के घने जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे—पायलट सहित छह यात्री, जिनमें एक मासूम बच्ची भी शामिल थी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हृदयविदारक दुर्घटना में सभी की मौत हो गई है।
हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर तुरंत एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य रेस्क्यू टीमें रवाना की गईं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है, लेकिन दुर्गम और पहाड़ी इलाका होने के कारण राहत कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं।

बताया जा रहा है कि आर्यन एविएशन का यह हेलिकॉप्टर यात्रियों को लेकर नियमित रूप से केदारनाथ से गुप्तकाशी के बीच उड़ान भरता है। हादसे के कारणों की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है, लेकिन खराब मौसम को एक प्रमुख वजह माना जा रहा है। जांच एजेंसियां मामले की गहराई से पड़ताल कर रही हैं।
यह हादसा न केवल उत्तराखंड के लोगों बल्कि पूरे देश को झकझोर देने वाला है। श्रद्धालु और तीर्थयात्री, जो भक्ति और विश्वास के साथ यात्रा पर निकले थे, उन्हें इस त्रासदी ने बीच राह में ही रोक दिया। हेलिकॉप्टर यात्रा को लेकर सुरक्षा मानकों और निगरानी तंत्र पर भी अब कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।



